डीमार्क दर्द मुक्ति तेल के फायदे, इस्तेमाल के तरीके और कुछ नुकसान | Deemark Dard Mukti Oil Ke Fayde Or Nuksan In Hindi

डीमार्क दर्द मुक्ति तेल क्या हैं – Deemark Dard mukti Oil In Hindi

इस तेल को Altis Life Science के द्वारा बनाया गया हैं. यह तेल जड़ी बूटियों और औषधीय गुणों से युक्त तेलों के बेहतरीन संयोजन से बनाया गया हैं. डीमार्क दर्द मुक्ति तेल जोड़ो के दर्द, गठिया, मांसपेशियों के दर्द, पीठ दर्द, गर्दन दर्द, मोच जैसी समस्याओं में यह राहत पहुँचाता हैं.

डीमार्क दर्दमुक्ति तेल के फायदे और नुकसान

डीमार्क दर्द मुक्ति तेल सामग्री – Deemark Dardmukti Oil Ingridiant In Hindi

नीचे टेबल के माध्यम से डीमार्क दर्द मुक्ति तेल में मौजूद सामग्री के बारे में बताया गया हैं-

सामग्री  मात्रा
महानारायण तेल 1 ml
बाला अश्वगंधा तेल 1 ml
महामास तेल 1 ml
गंधापुरा तेल 0.4 ml
निलगिरी तेल 0.4 ml
दालचीनी तेल 0.2 ml
सतपुदीना 500 mg
कपूर 500 mg

डीमार्क दर्द मुक्ति तेल के फायदे – Deemark Dard Mukti Oil Ke Fayde (Benefits) In Hindi

Deemark  DardMukti  Oil  के फायदे आपको नीचे बताए गए हैं-

  1. जोड़ो के दर्द की समस्या में आप इसे लगा सकते हैं.
  2. मांसपेशियों के दर्द में आप इसे उपयोग कर सकते हैं.
  3. पीठ दर्द की समस्या में आप इसे लगा सकते हैं.
  4. गर्दन दर्द की परेशानी में इसका उपयोग किया जा सकता हैं.
  5. मोच आने पर इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
  6. घुटने के दर्द की परेशानी के लिए इसे विशेषकर बनाया गया हैं.

डीमार्क दर्द मुक्ति तेल का इस्तेमाल कैसे करें – Deemark Dard Mukti oil Uses In Hindi

इस तेल से आप दिन में 2 बार हल्के हाथो से 10-15 मिनट मसाज कर सकते हो. मसाज के वक्त कूलर पंखे को बंद कर दे. इसके अलावा आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं की आपके लिए कितनी बार मालिश करना ठीक रहेगा.

डीमार्क दर्द मुक्ति तेल के नुकसान – Deemark Dard mukti Oil Side Effect In Hindi

दोस्तों दर्द मुक्ति तेल को आयुर्वेदिक औषधियों और तेलों के मिश्रण से बनाया गया हैं. यदि इसका सही मात्रा में इस्तेमाल किया जाये तो कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नही मिलेंगे.

ये सावधानियां रखें:-

  1. इसके इस्तेमाल चिकित्सक से सलाह लेकर सही समय पर करें.
  2. इस तेल को धुप में न रखे, कम रौशनी, कम तापमान वाली जगह पर रखे.
  3. छोटे बच्चो की पहुँच से दूर और सुरक्षित स्थान पर रखें.
  4. एक बार में अधिक तेल का प्रयोग न करें.
  5. मालिश के बाद अपने हाथों को अच्छे से धोये
  6. कटी हुई त्वचा पर इसका प्रयोग या आन्तरिक रुप से प्रयोग न करें.
  7. यदि आपको कोई एलर्जी हो होती हैं, तो डॉक्टर की सलाह से दोबारा इस्तेमाल करे.
  8. फ्रिज में इस तेल को न रखें.

Company Address,  Email  & Contact Number:-

नीचे आपको कंपनी का पता, फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस के बारे में बताया गया हैं. प्रोडक्ट से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं-

Address:-

Suraj Majra labana, Baddi, Khasra no – 380 ,Himachal Pradesh 173205 

Contact Number:-

094683 93743

Email Address

Not Available

नोट:- ऊपर बताई गई समस्त जानकारी कंपनी द्वारा दी गयी प्रोडक्ट की जानकरी के अनुसार हैं. अपने चिकित्सक की सलाह और स्वयं के विवेक से काम ले. किसी भी प्रकार के लाभ या हानि के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

और पढ़े:-

पढ़िए दर्द मुक्ति पाउडर के फायदे और नुकसान के बारे में

0 Comments on “डीमार्क दर्द मुक्ति तेल के फायदे, इस्तेमाल के तरीके और कुछ नुकसान | Deemark Dard Mukti Oil Ke Fayde Or Nuksan In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*